क्रुणाल ने अपने इस प्रदर्शन के दमपर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के कसीदे जड़े जाने लगे। खुद छोटे भाई और भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी उन्हें बधाई दी है।हार्दिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्रुणाल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप पर गर्व है बड़े भाई।’ हार्दिक के इस ट्वीट को कई रीट्वीट मिल चुके हैं। फैंस दोनों भाईयों के प्यार को सलामत रहने की दुआएं दे रहे हैं।
यूं छाए क्रुणाल पांड्या
मुंबई इंडियंस की ओर से साथ खेलने वाले क्रुणाल पांड्या पर कप्तान रोहित ने भरोसा जताते हुए पहला ओवर थमाया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। क्रुणाल ने अपने पहले ही ओवर में कॉलिन मुनरो और मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। क्रुणाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने दूसरे ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच से बाहर ही कर दिया।
159 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा-शिखर धवन शानदार शुरुआत दिलाई। जब तक दोनों आउट हुए आधे रन बन चुके थे। इस तरह बाकी के बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। अब सीरीज का फाइनल मुकाबला रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा।