![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/guddu-pandit_1465637212.jpeg)
क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को सभी पार्टियों ने किया निलंबित
![guddu-pandit_1465637212](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/06/guddu-pandit_1465637212-300x139.jpeg)
बसपा : एक निष्कासित, चार पर पहले हो चुकी कार्रवाई
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिजनौर के नजीबाबाद से बसपा विधायक तसलीम अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। क्रॉस वोटिंग के बाद बसपा की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
बसपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी क्रॉस वोटिंग करने वाले चार विधायकों बाला प्रसाद अवस्थी, महावीर राणा, छोटेलाल वर्मा और राजेश त्रिपाठी को पहले ही निलंबित और निष्कासित कर चुकी है।
सिर्फ तसलीम अहमद की क्रॉस वोटिंग की जानकारी पार्टी को विधान परिषद चुनाव के दिन हुई। पार्टी ने इसकी तस्दीक राज्यसभा चुनाव में करने के बाद कार्रवाई का फैसला किया। शनिवार को राज्यसभा चुनाव में तसलीम ने सपा प्रत्याशी को वोट किया और राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अपना वोट दिखा भी दिया। इसके बाद रविवार को उन्हें निष्कासित कर दिया गया। नसीमुद्दीन ने तसलीम के बसपा से निष्कासन की पुष्टि की है।