अन्तर्राष्ट्रीय

क्षुद्रग्रहों को उड़ा देगा नासा का स्पेस शॉटगन

nasa

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

मेलबर्न: नासा ने क्षुद्रग्रहों और अंतरिक्ष में पाए जाने वाले दूसरे चट्टानों की मजबूती को परखने वाले स्पेस शॉटगन के निर्माण के लिए न्यूयार्क के बुक्रलिन स्थित एक कंपनी के साथ सहयोग किया है। इससे इस बात का निर्धारण किया जाएगा कि क्या ये चीजें इतनी मजबूत हैं कि उनका नमूना लिया जाए। ब्रुकलिन नेवी यार्ड में स्थित कंपनी हनीबी रोबोटिक्स इन बंदूकों का विकास कर रही है जिसका इस्तेमाल नासा के ऐस्टेरॉइड रिडायरेक्ट मिशन में किया जाएगा।
नासा के इस मिशन के तहत किसी क्षुद्रग्रह का एक बड़ा हिस्सा निकालकर उसे चंद्रमा की कक्षा में ले जाया जाएगा। वहां से एक मानवयुक्त अंतरिक्षयान नमूने एकत्र करेगा जिससे मंगल के मिशन की तैयारी में मदद मिलेगी।
न्यूज़कॉम़एयू की खबर के अनुसार बंदूक क्षुद्रग्रह के टुकड़ों को कक्षा से बाहर करेगा और उन्हें चंद्रमा के पास ले जाने में मदद करेगा जिससे वह वैज्ञानिकों के लिए अधिक सुलभ बन जाएगा।

Related Articles

Back to top button