ज्ञान भंडार
खगोलविदों ने ब्रह्मांड में सबसे बड़े आकाशगंगा समूह का पता लगाया
बोस्टन: खगोलविदों ने एक विशाल आकाशगंगा समूह का पता लगाया है जो हमारे मिल्की वे से 1,000 गुना बड़ा है और जो बिग बैंग के बाद केवल 3.8 अरब वर्ष पहले अस्तित्व में आया था। बिग बैंग के लाखों वर्ष बाद अस्तित्व में आये ब्रह्मांड में शुरूआत में ठोस और गैसों का बेतरतीब मिश्रण था।
पृथ्वी से करीब दस अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित इस आकाशगंगा समूह में हजारों आकाशगंगाएं शामिल हैं और यह महासंरचना सूर्य से ढाई लाख अरब गुना बड़ी है और हमारे मिल्की वे आकाशगंगा से 10,000 गुना बड़ी है। इस खोज का प्रकाशन एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में किया गया है।