उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

खजाने की खोज में 102 सेंटीमीटर खुदाई, दीवार मिली

fgउन्नाव (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जनपद के डौंडियाखेड़ा गांव में सोने के खजाने की खोज में आज चौथे दिन फिर खोदाई सुबह से शुरू हो गई है। एएसआई रविवार को 32 सेंटीमीटर ही खुदाई करवा सकी है। इस तरह अब तक 102 सेंटीमीटर की खुदाई हो पाई है। तीसरे दिन की खुदाई में खजाना होने के प्रमाण तो नहीं मिले  अलबत्ता जमीन के नीचे एक पुरानी दीवार और कुछ खपरैल जरूर मिले हैं।
उन्नाव के अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) शिवेंद्र सिंह ने बताया कि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने रविवार को खुदाई कार्य में 15 मजदूर और 5 सुपरवाइजर लगाए थे शाम तक 32 सेंटीमीटर खुदाई हो सकी है  इस प्रकार अब तक कुल 102 सेंटीमीटर खुदाई हो पाई है। उधर, एएसआई के एक अधिकारी ने बताया कि खजाना या किसी धातु होने के अभी कोई प्रमाण नहीं मिले 102 सेंटीमीटर की गहराई में ईंटों से बनी एक पुरानी दीवार और कुछ खपरैल जरूर मिले हैं।

Related Articles

Back to top button