खजूर ड्राईफ़्रूट बर्फ़ी बनाने की विधि
नई दिल्ली: यह बात तो सही है कि सर्दियों में मीठा खाने का बहुत मन करता है। कहीं तो लोग गाजर के हलवे, नारियल लड्डू का मज़ा लेते हैं तो कहीं गोंद के लड्डू का लुत्फ उठाया जाता है। ऐसे में आपको सेहत और मीठे की चिंता भी सताती होगी। लेकिन आज हम आपको एक आसान-सी बर्फी की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बनाना बहुत ही आसान है। यह खजूर की बर्फी आप केवल पंद्रह मिनट में और वो भी कम मेहनत के बना सकते हैं। इस हेल्दी खजूर-ड्राइफ्रूट बर्फी की खास बात ये भी है कि इसमें मीठे का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया गया है। मिठास के नाम पर इसमें सिर्फ खजूर ही डाला गया है। और खजूर सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी है। इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो हार्ट की बीमारी, ब्लड प्रेशर कंट्रोल, एनीमिया आदि में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं खजूर-ड्राइफ्रूट बर्फी बनाने की विधि के बारे में−
सामग्री:-
एक कप खजूर (बिना बीज के)
एक चम्मच खस-खस
एक चम्मच देसी घी
एक कप काजू
एक चम्मच सफेद तिल
एक कप बादाम
एक कप पिस्ता
एक कप अखरोट
एक कप नारियल (घिसा हुआ)
दो चम्मच किश्मिश
एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर
विधि:-
पहले एक कप खजूर (बिना बीज) को मिक्सी में दरदरा पीस लें और सभी मेवों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर गैस पर कड़ाही रखकर उसमें एक चम्मच देसी घी डाल दें। फिर एक चम्मच खस-खस व सफेद तिल डालकर धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें। इसके बाद इसमें सूखा नारियल डाल के चलाएं। फिर इसमें सभी मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, किश्मिश) डाल दें। इस मिक्सचर को चलाते रहें और ध्यान रहे कि यह जले ना। फिर इसमें खजूर को मिलाएं और इलायची पाउडर भी डाल दें। अब अच्छी तरह से सभी मिश्रण को मिलाएं और इकठ्ठा होने दें। अब गैस बंद करके थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसके बाद इस मिश्रण को सिलेंडर के आकार में बनाकर रोल करें। दोनों साइड्स को चपटा कर लें। थोड़े से सफेद तिल छिड़कें और दोबारा रोल करें और फिर फॉयल पेपर पर लपेट दें। अब इसे फ्रिज में आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें। फिर फॉयल से निकालकर इसके स्लाइस काट लें। तो देर ना करें और इस हेल्दी और टेस्टी बर्फी का जम कर स्वाद लें।