खरीदी से दलहनों में मजबूती, अनाज में सुधार
नई दिल्ली : मिलगत कमी के साथ दाल मिलों की लिवाली से सप्ताहांत दलहनों के भाव में सुधार दर्ज किया गया। दलहनों की मजबूती के साथ खुले दालों के भाव ऊंचे रहे। अनाज में व्यापार सुधार लिए बताया गया। सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली से दलहन जिन्सों में मजबूती दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन चना 4225 से 4250 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4300 से 4325 रुपये होकर बंद हुआ। मूंग 5600 से 5700 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 5000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 5850 से 6000 रुपये होकर बंद हुए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 5000 से 5800 रुपये बिकी जो शनिवार को 5100 से 6000 रुपये प्रति क्ंविटल होकर थमी। सोमवार को उड़द 4900 से 5000 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत इस स्तर पर बंद हुई। वहीं मसूर 4100 से 4125 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 4200 से 4225 रुपये होकर थमी। दलहनों की मिश्रित रंगत के साथ दालों के भाव नीचे हुए। शुरूआत में मूंग दाल तथा मूंग मोगर सस्ती बिकी, लेकिन बाद में भाव मजबूती लिए बताए गए।
सप्ताहांत नए गेहूं में उपलब्धता साधारण रही। सप्ताहांत गेहूं 2075 से 2350 रुपये च्ंिटल बिका। मिल चलिटी कामकाज में गेहूं इन्दौर डिलीवरी 2160 से 2200, जलगांव 2300, थाणा 2370, पुणे 2450, हैदराबाद 2470 तथा बंगलुरु 2550 रुपये च्ंिटल बिका। मक्का मेें दिसावरी मिलों की पूछपरख से भाव बढ़े रहे। पीली मक्का इन्दौर डिलीवरी 2020 रुपये बिकी। सप्ताहांत गेहूं की दैनिक आवक 04 से 05 हजार बोरी की रही। मक्का में घाटा बिल्लौद 2430, अहमदाबाद 2350 तथा धूलिया तरफ 2350 रुपये के स्तर पर सौदे हुए। इस बीच रवा, मैदा, चक्की आटा गेहूं की तेजी के साथ ऊंचा बिका।