स्वास्थ्य
खांसी-जुकाम से लेकर जोड़ों का दर्द तक ठीक कर सकता है कपूर…
रोज पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी काफी फायदेमंद होता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इसका इस्तेमाल करे और कैसे।
सबसे जरूरी चीज है जो पूजा में कपूर इस्तेमाल करते हैं उसे हमेशा किसी ताले वाली जगह में रखिए, क्योंकि कई बार छोटे बच्चों को लगता है ये चीनी की चींज है यानी ये मीठा है और उसे खा लेते हैं और छोटे बच्चों के लिए ये बहुत ही जानलेवा होता है।
6 कपूर को हमेशा बंद करके रखना चाहिए. जब आप कपूर को जलाते हैं तो उसकी जो महक होती है, उसका जो अरोमा होता है उससे छोटे-छोटे कीटाणु, फंगल, वायरस वो सभी नष्ट हो जाते हैं, इसलिए कपूर को पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ये एक तरह का नेचुरल एयर प्युरीफायर है।
कपूर ऑयल का भी बहुत फायदा है. जो भी आप मसाज ऑयल इस्तेमाल करते हैं, अगर आपके जोड़ों में दर्द है, उसमें थोड़ा सा अगर 2-3 बूंद आप कपूर तेल डाल लें, तो उससे आप देखेंगे आपको दर्द में राहत मिल रही है जो आपको अन्य मसाज तेल से नहीं मिल पाता।
एक और इसका बहुत बड़ा फायदा है कि जिनको खांसी, नजला, जुकाम और गले में दर्द हो रहा है, अगर वो अपनी स्टीम में हल्का सा कपूर का तेल डाल लें और उसकी भांप ले तो उससे भी एक तरह का नैचुरल डिकंजेस्टेंट हैं. यानी ये फ्लेम को डीकंजेस्ट करता है।
कपूर के तेल का एक और बहुत बड़ा फायदा है और वो है ये एंटी फंगल और एंटी इंफेक्टिव है।