जीवनशैली
खाने का स्वाद बढाने के लिए ऐसे बनाइए मैक्सिकन राजमा सलाद
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, सलाद
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : सिर्फ 20 मिनट
- मील टाइप : वेज, हेल्दी फूड
आवश्यक सामग्री
-
- एक छोटा कप राजमा (उबला हुआ)
-
- एक प्याज (बारीक कटा हुआ)
-
- एक छोटा कटोरी हरे प्याज के पत्ते
-
- एक टमाटर (बारीक कटा हुआ)
-
- दो से तीन बारीक कटा हुआ लहसुन
-
- एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
-
- नमक स्वादानुसार
-
- काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
-
- ऑलिव ऑयल जरूरत के अनुसार
सजावट के लिए
- एक छोटा चम्मच हरा धनिया
विधि
– सबसे पहले एक बड़े बाउल में राजमा लें.
– इसमें बारीक कटा प्याज, हरे प्याज के पत्ते, लहसुन और टमाटर डालें.
– इसके बाद इसमें ऑयल, नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं.
– अब इसे लगभग आधे घंटे के लिए यूं ही रहने दें.
– तय समय के बाद ऊपर से हरा धनिया और नींबू का रस छिड़क कर परोसें.
– तैयार है मैक्सिकन राजमा सलाद.