खालिदा जिया ने भष्टाचार मामले में HC के फैसले को दी चुनौती
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के आरोप पर रोक लगाने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। यह मामला 40 हजार डॉलर (करीब 26.81 लाख रुपए) के फंड में भ्रष्टाचार का है। सुप्रीम कोर्ट उनकी दो याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
इससे पहले हाईकोर्ट ने 15 मई को खालिदा की दो याचिकाओं को ठुकरा दिया था। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख ने विशेष अदालत द्वारा जांच अधिकारी से फिर जिरह की मांग खारिज करने के बाद मामले को निलंबित रखने के लिए याचिकाएं दी थीं। 17 अप्रैल को खालिदा के वकील की जांच अधिकारी से फिर जिरह करने की मांग को विशेष जज अबू अहमद जमादार ने खारिज कर दिया था।
भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने 2010 में खालिदा समेत चार लोगों के खिलाफ 3.15 करोड़ टका (बांग्लादेशी मुद्रा) के गबन का मामला दर्ज किया था। 19 मार्च 2013 को मुकदमा शुरू हुआ और सभी चारों को दोषी ठहराया गया। अन्य तीन लोग हैं- खालिदा के पूर्व राजनीतिक सचिव हैरिस चौधरी, चौधरी का पीए जियाउल इस्लाम मुन्ना और ढाका के पूर्व मेयर सादिक हुसैन खोका का पीए मनिरुल इस्लाम खां।