खास फोटोग्राफी के लिए है KODAK का ये स्मार्टफोन, Flipkart पर है उपलब्ध
Kodak ने फोटोग्राफी को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन EKTRA लॉन्च किया है. ये फोन भारत में फ्लिपकार्ट पर 19,990 रुपये में उपलब्ध है. बता दें कि एकट्रा स्मार्टफोन अमेरिका और यूरोप में पहले से ही बिक रहा है.कंपनी का कहना है कि इसे शानदार फोटो क्लिक करने के एक्सपीरिएंस करने के लिए ही बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज
बुलिट ग्रुप, जिसे मोबाइल डिवाइस बनाने और बेचने के लिए Kodak ने लाइसेंस दिया है के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर स्टीफेंस ने कहा कि Kodak Ektra स्मार्टफोन बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए बनाया गया है. इसमें RAW को स्पोर्ट दिया गया है. ये हमारे कंज्यूमर्स की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देंगे.
इसमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर के साथ रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDF) के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है.
ये भी पढ़ें: IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल
फोन में कम लाइट में फोटो क्लिक करने के लिए ARCSOFT Night Shot टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कम लाइट में भी यूज़र्स को अच्छी फोटो क्लिक करने का एक्सपीरिएंस देगा.
यह डिवाइस हेलियो के X20 डेकाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. ये एंड्रॉएड मार्शमैलो OS पर बेस्ड है. इसमें एडिटिंग सॉप्टवेयर ‘स्नैपसीड’ भी दिया गया है.