अन्तर्राष्ट्रीय

खिलाफत स्थापित करने के लिए ISIS की नजर इंडोनेशिया पर

98171-96308-isis7सिडनी: ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इंडोनेशिया में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट प्रांतीय खिलाफत स्थापित करने के लिए इंडोनेशिया में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है।
अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी देशों के हितों पर खतरा है।

ब्रैंडिस ने ‘द ऑस्ट्रेलियन’ नामक अखबार को बताया, ‘आईएसआईएस की महत्वाकांक्षा इंडोनेशिया में अपनी मौजूदगी और स्तर बढ़ाने की है। फिर चाहे ऐसा सीधे तौर पर किया जाए या फिर प्रतिनिधियों के जरिए।’  उन्होंने कहा, ‘क्या आपने ‘प्रांतीय खिलाफत’ के बारे में सुना है?’ ब्रैंडिस ने कहा, ‘आईएसआईएस ने मध्यपूर्व के बाहर भी खिलाफत स्थापित करने के इरादे की घोषणा की है जिसके तहत क्षेत्रीय खिलाफत अस्तित्व में आएंगी। उसने अपनी इन महत्वाकांक्षाओं के स्थान के रूप में इंडोनेशिया को चिह्नित किया है।’ 

Related Articles

Back to top button