उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

खुदाई का काम शुरू करने से पहले भूमि पूजन

goldउन्नाव (दस्तक ब्यूरो)। यूपी के उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव पर आज देश दुनिया की निगाहे लगी हुई हैं। संत शोभन सरकार के सपने के आधार पर पुरातत्व विभाग और भूगर्भ विभाग की टीमें मौके पर मुस्तैद हैं। आज सुबह खुदाई का काम शुरू करने से पहले साधुओं ने खोदाई स्थल के पास भूमि पूजन किया। बता दें कि इस स्थल से शोभन सरकार ने 1000 टन सोना निकलने की बात कही है। पुलिस ने जीरो ग्राउंड को चारों ओर से घेर लिया है। वहां अब आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं है। इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
परिसर के खास इलाके की खोदाई के लिए अलग-अलग तरह के औजारों का इस्तेमाल होगा। पहले बड़े औजार जिसमें कुदाल और फावड़ा बाद में हल्की छेनी से स्थल की बारीकी से खोदाई की जाएगी। पुरात्तव विभाग की 12 सदस्यों की टीम इस काम को करेगी।

Related Articles

Back to top button