खुल रहे कई राजनीतिक राज जयललिता की मौत के बाद उनकी संम्पत्ति की हकदार लापता
चेन्नई। तमिलनाडु अभी अम्मा की मौत के सदमे से बाहर भी नहीं निकल पाया कि एक नया मुद्दा सामने आ गया है। दरअसल जयललिता की मौत के बाद अब उनके वारिस की बात चल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि अम्मा की जायदाद की वारिस उनकी भतीजी होगी। लेकिन खबर है कि जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार कहीं लापता हो गई हैं।
अंग्रेजी अखबार ‘बेंगलुरू मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएडीएमके में बेहद प्रभावशाली और जयललिता की करीबी शशिकला और दीपा के रिश्ते अच्छे नहीं थे। यही नहीं दीपा खुलकर इस बात को कह चुकी हैं कि वे शशिकला को पसंद नहीं करती हैं।
जयल़़लि़ता की मौत के एआईएडीएमके नेताओं ने शशिकला को ही पार्टी का नेतृत्व करने का अनुरोध किया तो दीपा ने इसका विरोध किया था। दीपा का कहना था कि शशिकला को पार्टी की कमान सौंपने से लोग नाराज हो सकते हैं। दीपा जयल़़लिता के भाई जयकुमार की बेटी हैं।