अगर अब तक आप यही समझ रहे थे कि आपका पार्टनर आपके लिए बेहद लॉयल है और वो आपको कभी धोखा नहीं दे सकता, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में पता चला है कि हर शुक्रवार आपका पार्टनर से धोखा खाने के चांस सबसे ज्यादा होते हैं। इतना ही नहीं यह रिसर्च धोखा मिलने के समय को भी साफ-साफ बताती है।वुमन्स हेल्थ ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट की मानें तो एक डेटिंग साइट इलिसिट एनकाउंटर डॉट कॉम ने लगभग 1000 लोगों पर एक रिसर्च किया। इस रिसर्च में पाया गया कि पार्टनर सबसे ज्यादा धोखा शुक्रवार के दिन देते हैं। हालांकि धोखा देने के लिए वो अक्सर जिम में कसरत करने या फिर फिर वीकेंड से पहले ऑफिस में देर रात रुककर काम खत्म करने का बहाना बनाते हैं।
इस रिसर्च में रिलेशनशिप एक्सपर्ट ग्रेंड बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति को धोखा देने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है उसका धोखेबाज स्वभाव। हर व्यक्ति जल्दी ही अपने स्वाभाव में बदलाव नहीं कर पाता है। यदि किसी व्यक्ति का नेचर दूसरे व्यक्ति को धोखा देने का है तो वह उसे धोखा जरूर देगा। फिर चाहे वो उसका पार्टनर ही क्यों ना हो।अगर आपका पार्टनर हर शुक्रवार अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ समय गुजारने के लिए मौके की तलाश में रहता है तो आपको उस पर अपनी पैनी नजर रखने की बहुत जरूरत है।
रिसर्च में कहा गया कि हर शनिवार पार्टी करने का चलन इसलिए भी इतना बढ़ गया ताकि लोग शुक्रवार को अपने पार्टनर को दिए धोखे की शर्मिंदगी से बच सकें। इस रिसर्च में इस बात का भी खुलासा किया गया कि धोखेबाज पार्टनर फ्लर्ट करने के लिए हफ्ते में दो खास दिनों का चुनाव करते हैं। प्रेमी से वीक में मिलने के लिए शुक्रवार और मंगलवार का दिन खास रहता है।
बता दें, हाल ही में हुई इस रिसर्च में 64 लोगों ने इस बात को स्वीकार किया कि वह भी प्रेमी को डेट करने के लिए इसी रूटीन को फॉलो करते हैं। खास बात यह है कि इस सर्वे में धोखा देने के समय को भी साफ कर दिया गया है। बताया गया कि लोग अपने पार्टनर को शाम करीब 6:45 के आसपास धोखा देने के लिए निकलते हैं।
पार्टनर से धोखा खाने के बाद इन बातों का जरूर रखें ध्यान-
अगर आपको इस बात का भरोसा हो जाए कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इसका दोष खुद को कभी भी ना दें। ऐसा करने से आप अपना स्वास्थ्य बिगाड़ लेंगे।
प्यार में धोखा खाने के बाद लोग तनाव में रहने लगते हैं, जिससे बाहर निकलने के लिए वो नशे का सहारा लेते हैं। नशा आपकी परिस्थितियों को नहीं बदल सकता, बल्कि नशा आपके मन में कई नकारात्मक विचारों को जगह देता है।
अपने दर्द को कम करने के लिए अपना ध्यान किसी और काम में लगाने की कोशिश करें, ताकि आप इस धोखे को भुलाने में सफल हो सकें।