![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/ramesh-bidhuri_1474615247.jpeg)
![ramesh-bidhuri_1474615247](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/ramesh-bidhuri_1474615247-300x140.jpeg)
बृहस्पतिवार को एक रैली के दौरान बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया जिसका इस्तेमाल यहां नहीं किया जा सकता।
बिधूड़ी भावनाओं में इतना बह गए कि वो केजरीवाल के बच्चों के खिलाफ भी बहुत कुछ बोल गए। केजरीवाल की पिछले 49 दिनों की सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा केजरीवाल अपनी जुबान पर न टिकने वाले नेता हैं।