खुशखबर! रेल यात्री अब फोन पर मुफ्त देख सकेंगे मूवीज एवं वीडियोज
एजेंसी/ वीडियो स्ट्रीमिंग एप प्रेसप्ले टीवी ने रेल यात्रियों के लिए मुफ्त वीडियो सर्विस शुरू कर दी है।
अब रेल का सफर करने वाले यात्री अपने फोन पर बिना इंटनेट चलाए मुफ्त में मूवीज आैर गाने व न्यूज के वीडियोज का अानंद उठा सकेंगे।
प्रेसप्ले टीवी ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के साथ अनुबंध कर दिल्ली-बीकानेर रुट पर चलने वाली इंटरसिटी आैर दिल्ली-उदयपुर रुट पर चलने वाली चेतक एक्सप्रेस पर इस सेवा का शुरूआती तौर पर आगाज किया है।
अब अगले तीन महिनों में इसे 30 अन्य ट्रेनों पर शुरू करने के लिए बातचीत की जा रही है।
कैसे काम करेगी यह सेवा?
इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर वार्इ-फार्इ हाॅट-स्पाॅट लगाए जाएंगे। कंटेंट को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को अपने फोन पर प्रेसप्ले टीवी का फ्री एंड्राॅयड एप इंस्टाॅल करना होगा।
जैसे ही यूजर्स का फोन हाॅट-स्पाॅट से कनेक्ट होगा वैसे ही फोन पर प्रेसप्ले टीवी कंटेंट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा आैर इसके बाद वे बिना इंटरनेट से कनेक्ट किए ही मूवीज आैर वीडियोज देख सकेंगे।