टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

खुशखबरी: घर बैठे-बैठे ही यात्री बदल सकेंगे ट्रेन पकड़ने का स्टेशन

acr468-56b794aa19ba8indian-railwaysदस्तक टाइम्स एजेन्सी/भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के माध्यम से ई-टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। ई टिकट बुक कराने वाले यात्री बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने की सुविधा का लाभ ऑनलाइन उठा सकेंगे।

अभी तक यह सुविधा सिर्फ रेलवे काउंटर पर जाने से ही यात्रियों को मिलती थी लेकिन रेलवे की नई व्यवस्था के तहत यह लाभ अब ई-टिकट लेने वाले यात्री घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

आईआरसीटीसी की बुक हिस्ट्री में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके तहत ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं।

 

 यह सुविधा टिकट पर दर्ज स्टेशन से आगे वाले स्टेशनों पर ही मिलेगी। यानी अगर किसी यात्री का रिजर्वेशन इलाहाबाद से जम्मूतवी का है तो वह इलाहाबाद के आगे फतेहपुर, कानपुर आदि स्टेशनों से अपनी बोर्डिंग करवा सकते हैं। इसके पूर्व ई-टिकट लेने वाले यात्रियों को रेलवे काउंटर पर टिकट लेकर और आईडी दिखाने के बाद ही इस सुविधा का लाभ मिलता था।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आईआरसीटीसी ने यूजर्स को मैसेज भी भेजने शुरू कर दिये हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को सबसे पहले बुक टिकट हिस्ट्री में जाना होगा।

फिर यहां बुक टिकट सलेक्ट करनी होगी। नीचे चेंज बोर्डिंग प्वाइंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्टेशन चुन कर दोबारा चेंज बोर्डिंग प्वाइंट पर क्लिक करना होगा। कोई भी यात्री एक ही बार बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकता है।

Related Articles

Back to top button