आखिरकार वो पल आ ही गया जब हमारे देश का वीर भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी अपने वतन हो गई। जी हां आपने सही सुना बताते चलें कि अभी अभी अभिनंदन पाकिस्तान की कैद से रिहा होकर अपने वतन भारत पास आ गए है। पिछले 2 दिनों से पूरे देश में अभिनंदन की ही चर्चा हो रही थीं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाक के इस तनातनी के बीच अभिनंदन का अपने वतन सही सलामत वापस आना कहीं न कहीं ये दर्शाता है कि पाकिस्तान ने भारत की ताकत के आगे घुटने टेक दिए हैं। वैसे भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है।
जी हां तभी तो भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी रेंजर लेकर वाघा बॉर्डर पहुंचे जिन्हे रिसीव करने के लिए एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी बॉर्डर गए थें और इसके साथ साथ सेना की 4 गाड़ियां भी वाघा बॉर्डर पर पहुंची हुई थीं इसके अलावा अभिनंदन का परिवार भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि अब पाकिस्तान से वापस आने के बाद अभिनंदन पहले अमृतसर जाएंगे। इसके बाद वह वायुसेना के विमान से दिल्ली आएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनंदन के भारत में एंट्री होते ही उन्हें भारतीय वायु सेना इंटेलिजेंस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिसके बाद सबसे पहले अभिनंदन के कई परीक्षण और जांच की जाएंगी ताकि यह मालूम हो सके कि वो पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं। इसके अलावा उनके शरीर की पूरी स्कैनिंग की जाएगी ताकि यह तय हो सके कि दुश्मन देश ने उनके शरीर में जासूसी के लिए कोई चिप तो नहीं लगाया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का एलान किया। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है। उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम बेहद बीमार मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ये पायलट प्रोजेक्ट था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति पहल की दुहाई देकर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की थी। इससे पहले भारत ने बिना शर्त अभिनंदन की रिहाई की मांग की थी।
बताया तो ये भी जा रहा था कि उनके भव्य स्वागत के लिए सुबह से ही अटारी बॉर्डर पर लोग मौजूद थें और इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए और नारे लगाते हुए लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान अभी भी अपने पैंतरे से बाज नहीं आ रहा है। खबरों को मुताबिक पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान अभिनंदन को सौंपना चाहता था लेकिन भारत ने उसके पैंतरे को नाकाम कर दिया। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आज नहीं होगा और इसमें जनता की भागीदारी भी नहीं होगी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।
जैसा कि आप भी जानते हैं कि पाकिस्तान के घुसपैठियों ने 27 फरवरी को भारत में अपने 22 फाइटर जेट भेज घुसपैठ शुरू कर दी थी जिस दौरान हमारे भारतीय वायुसेना को इस बात का पता चल गया और फिर इसके जवाबी करवाई में आने 8 विमान भेजे। जिसमें से एक मिग 21 बिसन विमान को अभिनंदन उड़ा रहे थे। अभिनंदन के पास 4th जनरेशन का पुराना मिग विमान होने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के अत्याधुनिक और एडवांस F16 फाइटर जेट को गिरा दिया था। हालाँकि ऐसा करते समय अभिनंदन का विमान भी पाकिस्तानी सीमा में जाकर क्रेश हुआ था और इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने उन्हे घेर कर कैद कर लिया।