व्यापार

खुशखबरी! यह कंपनी अपने ग्राहकों को देगी फ्री इंटरनेट सुविधा

internetनई दिल्ली : भारत में इंटरनेट का प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्‍या काफी तेजी से बढ़ रही है। ज्‍यादातर लोग मोबाइल पर ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इसी को देखते हुए रिलायंस कंपनी ने दावा किया है कि उसके नेटवर्क पर इंटरनेट चलाने वाले यूजर्स को अब पैसे नहीं देने होंगें।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ मिल कर फ्री बेसिक्स ऑफर की शुरूआत की है। इसका अर्थ फ्री इंटरनेट शेयरिंग प्लेटफार्म है। इसके बाद अब अन्य नेटवर्क प्रदाता कंपनियों के तहत भी फ्री में बेसिक इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा।

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में कहा कि कनेक्टिंग इंडिया की ओर हमने एक कदम आगे बढय़ा है। अब भारत में स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी और इंटरनेट डॉट ओआरजी के फ्री बेसिक्स एप के तहत कम्युनिकेशन बनाया जा सकता है।

फेसबुक के इस फ्री बेसिक एप को इसी साल फरवरी में भारत के 6 राज्यों तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और तेलंगाना में रिलायंस यूजर्स के लिए पेश किया गया था हालांकि फेसबुक की घोषणा के मुताबिक फ्री बेसिक्स इंटरनेअ फिलहाल पूरे भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है। फेसबुक का फ्री बेसिक्स एप एंड्रॉयड फोन्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Related Articles

Back to top button