उत्तर प्रदेश
खुशखबरी: यूपी के इन शहरों में खुले जॉब के रास्ते
प्रदेश सरकार ने सात और शहरों में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटरों के लिए 346 पद स्वीकृत कर दिये हैं। यह ट्रॉमा सेंटर सहारनपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, कन्नौज व बांदा में बने हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने इनके पद स्वीकृत करने के औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार अगले साल से इन ट्रॉमा सेंटर को शुरू करवा देगी।
इन ट्रॉमा सेंटरों में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इनमें मेजर व माइनर दो तरह के ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं।
प्री व पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड के अलावा यहां कई बेड के वार्ड भी बनाए गए हैं। ट्रॉमा सेंटर में चार आईसीयू के साथ ही एक्सरे रूम, प्लास्टर रूम व मेडिको लीगल की सुविधा मौजूद रहेगी।
प्रत्येक ट्रॉमा सेंटर के लिए 50-50 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें एनेस्थिसिया के दो, ऑर्थोपैडिक सर्जन के दो, सामान्य सर्जन के दो, कैजुअलटी मेडिकल ऑफिसर के तीन, स्टाफ नर्स के 15, ओटी टेक्नीशियन के तीन, एक्सरे टेक्नीशियन के तीन, लैब टेक्नीशियन के दो, नर्सिंग अटेंडेंट के नौ और मल्टी टास्क वर्कर के नौ पद शामिल हैं।