खुशखबरी: सिर्फ 1500 के इस सेट टॉप बॉक्स से जिंदगी भर फ्री में देखें 150 टीवी चैन्लस
![खुशखबरी: एक बार लगवा लें ये सेट टॉप बॉक्स, जिंदगी भर फ्री में मिलेंगे 150 टीवी चैन्लस](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/8312112018105402.jpg)
नई दिल्ली: टीवी में कार्यक्रम देखने के लिए जरूरी है चैनल्स और इन चैनल्स को देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अब सभी को टक्कर देने के लिए एक नए सेट टॉप बॉक्स ने एंट्री ली है जिसकी खासियत है कि आपको इसके जरिए पूरी जिंदगी 150 चैनल्स मुफ्त में देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को चैनल के लिए किसी भी तरह का एंटीना लगाने की भी जरूरत नहीं है। इसको शुरू करने के लिए आपको एक बार ही 1500 रुपए देने होंगे।
इस सेट टॉप बॉक्स का नाम इंटरनेट या हाईटेक बॉक्स है। यह साइज में इतना छोटा है कि आप इसे आसानी से अपने पॉकेट में भी रख सकते हैं। वहीं, इस बॉक्स को इंटरनेट की मदद से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।इसको लैन केबल या वाई-फाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद आप सभी चैनल्स का लुत्फ उठा सकते हैं। यह सेट टॉप बॉक्स मेड इन इंडिया है।
अगर आप इसे इंटरनेट से जोड़ते है तो आपको 1000 से ज्यादा चैनल्स मिल जाएंगे। वहीं बिना इंटरनेट के 150 चैनल्स मुफ्त में देखा जा सकता है। इस सेट टॉप बॉक्स में डोंगल लगाने के लिए USB पोर्ट दिया गया है। साथ ही इसे किसी भी तरह के TV से कनेक्ट किया जा सकता है।