खूनी रविवार : मेरठ हाईवे पर दो हादसों में चार लोगों की मौत
शामली : मेरठ करनाल हाईवे पर रेत से लदे ट्राले ने बाइक सवार दंपति व उनकी पुत्री को कुचल दिया, जिससे पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के विरोध में परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने परिजनों को किसी तरह शांत किया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है। उधर अजंता चौक पर बुलेरो की टक्कर से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मेरठ-करनाल हाइवे खूूनी हाइवे हो चुका है। आयेदिन इस हाइवे पर दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है।
गत शुक्रवार की शाम भी झिंझाना क्षेत्र में एक ग्रामीण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शहर के मौहल्ला नौकुआं नई बस्ती निवासी 50 वर्षीय शफीक पुत्र हमीद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बताया जाता है कि शनिवार को शफीक अपनी पत्नी शमीम उर्फ शम्मो व 13 वर्षीय पुत्री हुस्ना के साथ बाइक पर सवार होकर झिंझाना की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सरवरपीर कालोनी से होते हुए मेरठ-करनाल हाइवे पर पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रहे रेत से लदे ट्राले ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शफीक व उसकी पुत्री हुस्ना की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी शम्मो गंभीर रुप से घायल हो गई। जबकि चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और पिता-पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जाता है कि अस्पताल में महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे और घटना के विरोध में हंगामा-प्रदर्शन भी किया। मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने परिजनों को किसी तरह शांत किया।