नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि देश में खेलों में भ्रष्टाचार पर रोकथाम के लिए एक कानून की जरूरत है। सिब्बल ने दक्षिण अफ्रीका पुर्तगाल इटली और श्रीलंका जैसे देशों का उदाहरण भी दिया जहां इस तरह के कानून लागू किए गए हैं। अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोकथाम के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक बैठक के दौरान सिब्बल ने कहा ‘‘शायद भारत में भी खेल के महत्व एवं खेलभावना को बचाए रखने के लिए इस तरह का विशेष कानून लागू करने और इस तरह की समस्याओं पर चौतरफा नजर रखने का समय आ गया है।’’ सिब्बल ने आगे कहा ‘‘खेलों में भागीदारी एवं उत्कृष्टता प्राप्त करना मानवीय गतिविधि के मूल स्वभाव में है। दुर्भाग्य से भ्रष्टाचार के कारण खेलों की इस पवित्रता को गंभीर हानि हुई है जैसे मैच फिक्सिंग स्पॉट फिक्सिंग ताकत बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन एवं सप्तेबाजी।’’ सिब्बल के अनुसार ‘‘इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि अभी भी देश से बाहर के कुछ आपराधिक गिरोह देश के भीतर स्थित अपने ही जैसे आपराधिक गिरोहों के साथ मिलकर क्रिकेट में छोटी से छोटी चीजों को फिक्स कर रहे हैं जैसे किसी गेंद पर क्या नतीजा निकलेगा या किसी गेंद के दौरान क्षेत्ररक्षण की रणनीति क्या होगी आदि।’’