ज्ञान भंडार

खौफ ऐसा कि कहीं ‘वो’ तो नहीं आ रहा

udp-copy (1)इन दिनों उदयपुर के एक गांव में ग्रामीण दहशत में रह रहे हैं. रात में तो घर के दरवाजे से बाहर भी कदम नहीं रखते. जहां भी कोई आहट सुनाई देती है तो घर में दुबक जाते हैं. हर किसी को लगता है कि कहीं वो तो नहीं आ रहा है.

दरअसल, हम बात बात पैंथर की कर रह रहे हैं, जिसके वजह से उदयपुर जिले के मावली तहसील के सिन्दू गांव के ग्रामीणों में डर बैठ गया है.

सिन्दू गांव में सुबह एक गाय का शिकार कर दिया. पैंथर गाय को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया और वहां जाकर उसे तीन जगह से नौच कर खा गया.

ये घटना उस समय सामने आई जब सुबह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने गाय को देखा. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं घटनास्थल के पास 100 फीट की दूरी पर ही राउमावि सिन्दू विद्यालय स्थित है, जिस कारण विद्यार्थी सहमे हुए हैं.

ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना के बारे में अवगत कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी पैंथर ने गाय का शिकार कर दिया था, लेकिन विभाग द्वारा पिंजरा अभी तक नहीं लगाया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि वे काफी डरे हुए हैं. घर से बाहर निकलते वक्त ऐसा लगता है कि शाम को घर पर वापस लौटेंगे भी या नहीं, लेकिन वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.

Related Articles

Back to top button