अद्धयात्म

गंगोत्री धाम के आज खुलेंगे कपाट, जानें खास बातें

चारधाम यात्रा का आज विधिवत आगाज होगा। दोपहर 12:15 पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री धाम वहीं स्‍थान है, जिसे धरती पर अवतरित होते समय मां गंगा ने सबसे पहले छुआ था। यहां पर मां गंगा का मंदिर समुद्र तल से 3042 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप भी इस बार गंगोत्री धाम जा रहे है तो उससे पहले वहां कि ये खास बातें जान लें, जो आपकी यात्रा आसान बनाने के साथ ही बेहद खास भी बना देंगे।

ये भी पढ़ें- ख़राब वास्तु छीन सकता है आपकी खुशियां

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल, दिनांक- 25 अप्रैल 2017, दिन- मंगलवार

भागीरथी नदी

ये भी पढ़ें- काल भैरव की उपासना से प्रसन्न होते है शनिदेव

-शिवलिंग के रूप में एक नैसर्गिक चट्टान भागीरथी नदी में जलमग्न है। शीतकाल के शुरुआत में जब गंगा का स्तर काफी नीचे चला जाता है तो इस शिवलिंग के दर्शन होते हैं।
-गंगोत्री शहर और मंदिर का इतिहास एक दूसरे में जुड़ा है। प्राचीन काल में यहां मंदिर नहीं था। भागीरथी ‌शिला के पास एक मंच था, जहां यात्रा मौसम में तीन चार महीनों के लिए देवी देवताओं की मूतियों को रख दिया जाता था। इन मूर्तियों को गांवो के विभिन्न मंदिर श्याम प्रयाग, गंगा प्रयाग, धराली और मुखबा से लाया जाता था और यात्रा में बाद वापस लौटा दिया जाता था।
-यहां पर मौसम हमेशा ही सर्द होता है। गर्मियों के मौसम में भी यहां हल्के ऊनी कपड़े पहना जाता है।

Related Articles

Back to top button