उत्तरकाशी: शीतलहर एवं बर्फ के बीच जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ गंगोत्री धाम परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर डीएम ने मंदिर परिसर में मौजूद सभी लोगों को धाम के साथ ही गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई।
गंगोत्री से उत्तरकाशी के बीच चल रहे वृहद स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा वन विभाग, पुलिस, स्वयंसेवी व आइटीबीपी जवानों के साथ गंगोत्री धाम परिसर में सफाई अभियान चलाया। तय कार्यक्रम के तहत गंगोत्री धाम के मुख्य द्वार के समीप सभी लोग एकत्र हुए और फिर जिलाधिकारी ने सफाई के लिए स्थल चिह्नित कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कूडा डंपिंग स्थल से करीब पांच ट्रक कूड़ा एकत्र कर उत्तरकाशी पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री धाम आस्था का प्रतिबिंब एवं पवित्र भूमि है। धाम के साथ ही जीवनदायिनी गंगा को भी स्वच्छ एवं निर्मल रखना हम सभी का कर्तव्य है। धाम की स्वच्छता से जिला ही नहीं, देश-प्रदेश में भी स्वच्छता का संदेश प्रसारित होगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विजेंद्र पुरी, अधिशासी अभियंता आरएस खत्री, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, स्वयंसेवी नागेंद्र दत्त थपलियाल, गजेंद्र मटूड़ा, इंस्पेक्टर आइटीबीपी खेमराज, नायब तहसीलदार मंगल मोहन आदि मौजूद थे।
पहले कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था जरूरी
भटवाड़ी के ब्लाक प्रमुख एवं भाजपा नेता चंदन सिंह पंवार ने ओएनजीसी की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाए हैं। प्रमुख ने कहा कि सबसे पहले कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे प्लास्टिक कचरा तेखला गदेरे में जलाने के बजाय कॉम्पैक्टर किया जाए और प्लास्टिक कारखानों में भेजा जाए। इसके साथ जैविक कूड़ा के वैज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी शहर में जितने भी गंदे नाले और सीवर के नाले गिर रहे हैं, उन्हें टेप किया जाए।