गंभीर से छिनी दिल्ली की कप्तानी, अब चलेगी 21 साल के इस क्रिकेटर की ‘हुकूमत’
नई दिल्ली. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गौतम गंभीर के स्थान पर दिल्ली की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. चयन समिति के अध्यक्ष अतुल वासन ने खुद गंभीर से बात करके उन्हें चयन समिति के फैसले से अवगत कराया. बता दें कि इससे पहले गंभीर दिल्ली के कप्तान थे. वे लगातार इंटरनेशनल टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में मौका मिला, लेकिन वे भुना नहीं सके.
इसलिए बनाया ऋषभ पंत को कप्तान
पूर्व भारतीय स्पिनर और वर्तमान के दिल्ली के चयनकर्ता निखिल चोपड़ा ने कहा कि विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट सत्र का आखिरी टूर्नामेंट होगा और यह हमारे पास यह देखना का सुनहरा अवसर होगा कि कौन टीम की अगुवाई करने के लिये सर्वश्रेष्ठ उम्मीद्वार हो सकता है. हम इन वर्ष में किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं ढूंढ पाए थे जो गौतम की जगह ले सके.
गंभीर से बात करने के बाद लिया गया फैसला
उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी से हमें ऋषभ के कप्तानी कौशल को परखने का मौका मिलेगा. गौतम और अन्य सीनियर की मौजूदगी में उन्हें काफी मदद मिलेगी. अतुल ने गौतम से बात की और उन्हें विश्वास में लिया गया था. 21 साल के पंत ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण किया था.