फीचर्डराष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की बारिश ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जनवरी में हुई सदी की सबसे ज्यादा वर्षा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई दिनभर की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस सदी में जनवरी माह के किसी भी दिन होने वाली ये सबसे अधिक बारिश रही। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को राजधानी में 24 एमएम की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विभाग के पास साल 2000 से लेकर अब तक के दर्ज आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो यह पता चलता है कि इससे पहले 18 जनवरी 2013 को 21 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक 23.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं अन्य स्थानों पर जैसे नजफगढ़ में 31 एमएम, रिज में 29.3 एमएम, पालम में 28.7 एमएम, लोधी रोड में 29.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button