अन्तर्राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं 15 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू हो रहा है। अब अक्षयवट के द्वार सभी के लिए खोल दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर देशवासियों के मन में बहुत ही उत्सुकता रहती है। इस इस वर्ष हम पूज्य बापू की 150वीं जयंती वर्ष मना रहे हैं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति इस साल गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का दक्षिण अफ्रीका से एक अटूट संबंध रहा है। यह दक्षिण अफ्रीका ही था जहां से मोहन, महात्मा बन गए। दक्षिण अफ्रीका में ही महात्मा गांधी ने अपना पहला सत्याग्रह आरम्भ किया था और रंग-भेद के विरोध में डटकर खड़े हुए थे। उन्होंने फीनिक्स और टॉलस्टॉय फार्म्स की भी स्थापना की थी जहां से पूरे विश्व में शान्ति और न्याय के लिए गूंज उठी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हमारी महान सांस्कृतिक विरासत है। उन्होंने कहा कि साधु संत अभी से ही प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पिछले दिनों कुंभ की तैयारियों का जायता लेने वहां गए थे।

मोदी ने युवाओं से भी कुंभ में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुंभ में अक्षयवट का द्वार अब सभी के लिए खोल दिया गया है। मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2018 की उपलब्धियों को याद रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 2018 में भारत जल थल और नभ में परमाणु संपन्न हुआ। इस साल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि स्वरूप विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और गरीब जनता के लिए विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लॉन्च हुई। वाराणसी में देश के पहले जलमार्ग की शुरुआत हुई। हर गांव तक बिजली पहुंची और इतना ही नहीं देश में कारोबार करना आसान हुआ। प्रधानमंत्री ने बिजनौर के युवा डॉक्टरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार करने के कार्य की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता के लिए जबलपुर में किए जा रहे लोगों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कश्मीर की 18 साल की अनाया और पानीपत की रजनी का पदक जीतने का उल्लेख किया। रजनी बॉक्सर है और उसके पिता रेडी पर लस्सी बेचते हैं। प्रधानमंत्री ने लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे त्योहार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देते हैं।

Related Articles

Back to top button