रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014’ का शुभारम्भ
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित व कम्प्यूटर प्रतियोगिता ”मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014“ का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि महामहिम श्री राम नाईक, राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए इस भव्य समारोह में इण्डोनेशिया, कतर, बांग्लादेश, नेपाल सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक अनूठे अंदाज में अपना परिचय प्रस्तुत किया। बाल वैज्ञानिकों के चमकते चेहरों व उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न उद्घाटन समारोह का दृश्य देखने लायक था। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे भावी वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि गणित एवं कम्प्यूटर के नवीन ज्ञान से विश्व एकता होगी। मैं विश्व के इन गणितज्ञों में वसुधैव कुटुम्बकम् की परिकल्पना को साकार होते देख रहा हूँ जिसका आधार सारी मानव जाति से प्रेम, विश्व एकता तथा विश्व शान्ति है। देश-विदेश के बाल गणितज्ञ एवं कम्प्यूटर इंजीनियर न केवल यहाँ से कम्प्यूटर व गणित विषयांे में अपनी सर्वोच्चता सिद्ध करके जायेंगे वरन् सम्पूर्ण संसार के लिए प्यार, अमन-चैन और विश्व एकता का सन्देश लेकर जायेंगे। उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक्शन सॉग, भांगड़ा, गरबा तथा कव्वाली सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुई। छात्रों ने इस अवसर पर एक शानदार विश्व संसद का आयोजन भी किया। विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों ने विश्व की समस्याओं की गहन चर्चा की और वैज्ञानिक व शान्ति पूर्ण ढंग से समाधान भी सुझाए। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल-2014 (अन्तर्राष्ट्रीय गणित व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन 2 अगस्त से 5 अगस्त 2014 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हो रहा है, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर दो ग्रुपों मंें मैथ्स क्विज, हॉफ-ए-मिनट, कोरियोग्राफी, रोबो रन, न्यूमरोविज, स्पिन-ए-यार्न, मैक ट्विन, सिने मैक, द माउस ट्रैप, मैथ मैक, डिजी विजी तथा साई मैक इत्यादि प्रतियोगितायें आयोजित हो रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु नेपाल व देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 500 भावी वैज्ञानिक लखनऊ पधारे हैं।