अन्तर्राष्ट्रीय
गद्दाफी को किया रिहा, छोड़ा जिंतान
त्रिपोली। लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के पुत्र सैफ अल इस्लाम गद्दाफी को 6 वर्षों तक जेल में रखा गया था मगर अब उन्हें छोड़ दिया गया है। रिहाई के बाद उन्होंने जिंतान छोड़ दिया। गौरतलब है कि गद्दाफी को वर्ष 2011 में पकड़ा गया था। गद्दाफी को छोड़े जाने के बाद लीबियन एक्सप्रेस आॅनलाईन ने जानकारी दी कि सैफ अल बायदा में अपने रिश्तेदारों के साथ मौजूद हैं वहां पर उनके चाचा और चाची भी हैं।
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार
गद्दाफी को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय आईसीसी द्वारा पकड़ लिया गया था। गद्दाफी पर मानवीय हिंसा और प्रताड़ना का आरोप था। माना जा रहा है कि जेल से रिहा होने के बाद गद्दाफी लीबिया के लोगों को संबोधित कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गद्दाफी की गिरफ्तारी का आदेश भी दिया था। आईसीसी ने सैफ पर मानवता के खिलाफ अपराध का आरोपी ठहराया है।