अन्तर्राष्ट्रीय

गरीबों का हीरो बनने के लिए युवक ने उड़ाए 18 लाख, पहुंचा हवालात

हांगकांग में 24 साल के एक युवक को उसकी नेकदिली भारी पड़ गई और वह सीधा हवालात पहुंच गया। बताया जा रहा है कि शनिवार को गरीबों की मदद के लिए उसने 20 हजार पाउंड ( करीब 18 लाख रुपए) के नोट हवा में उड़ा दिए। ऐसा करके वह लोगों की नजर में हीरो बनना चाहता था। इस घटना के बाद वोंग चिंग-किट नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गरीबों का हीरो बनने के लिए युवक ने उड़ाए 18 लाख, पहुंचा हवालात

पुलिस के मुताबिक युवक की इस हरकत से सड़क पर लोगों के बीच नोट उठाने की होड़ मच गई थी। जिससे करीब 35 मिनट तक ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई थी। जांच में यह बात सामने आई है कि युवक एक बिटकॉइन इन्वेस्टर है। नोट उड़ाने से पहले वोंग ने फेसबुक लाइव भी किया था।

सपने में देखी हीरो बनने की तरकीब

वोंग ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सपना देखा था कि नोट उड़ाकर गरीबों का हीरो बन सकता है, इसलिए उसने अपने घर की छत से नोट उड़ाए। इसके जरिए वह गरीबों की मदद करना चाहता था।

युवक का दावा है कि वह बिटकॉइन के जरिए अमीरों को ठगता है। उसने कितने नोट उड़ाए, इस बात की जानकारी पुलिस ने नहीं दी। लेकिन स्थानीय मीडिया का दावा है कि वोंग ने 20 हजार पाउंड से ज्यादा को नोट उड़ाए हैं। इतनी रकम के नोट वह अपनी कार में लेकर पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button