मनोरंजन
गर्भवती केंड्रा की वजन पर कड़ी नजर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/12/kr2.jpg)
लॉस एंजेलिस । दूसरी बार मां बनने जा रहीं पूर्व ‘प्लेबॉय मॉडल’ केंड्रा विलकिंसन कहती हैं कि वह सुडौल बनी रहने के लिए सब कुछ कर रही हैं। वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक विलकिंसन को पति हैंक बास्केट से चार वर्षीय बेटा हैंक बास्केट चतुर्थ भी है। वह कह चुकी हैं कि अपनी पहली गर्भावस्था के बाद उन्हें वजन घटाना काफी कठिन लगा था और इसलिए इस बार सतर्क हैं। ‘ओके! मैगजीन यूएसए’ ने विलकिंसन के हवाले से कहा ‘‘अब मेरा पूरा नियंत्रण है। पहली गर्भावस्था के समय मैं सोचती कि ‘मैं तो दुबली हूं मैं जल्द सही आकार में लौटने वाली हूं।’ मैंने अपनी पहली गर्भावस्था से बहुत सीख ली। मैं रोज व्यायाम करती हूं। इस दफा सुडोल बने रहने के लिए सब कुछ कर रही हूं।’’