जयपुर: बढ़ते तापमान से जहां आम आदमी परेशान हो रहा है वहीं पशुओं पर भी इसका असर हो रहा है। हालात ये हैं कि गर्मी से बेहाल एक घोड़ा राजस्थान की गर्मी सहन नहीं कर पाया। यहां कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। दरअसल जयपुर में एक व्यक्ति जब अपने घोड़े की लगाम थामकर उसके साथ पैदल जा रहा था इसी दौरान एक कार के पास घोड़ा बिदक गया। इस दौरान घोड़े ने कार का अगला शीशा तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट
घोड़ा कार में फंस गया। कार में वाहन चालक सवार था। घोड़े द्वारा कार का शीशा तोड़ने के बाद घोड़ा कार में कुछ देर फंसा रहा। वहां मौजूद लोगों को उसे कार से निकालने का तरीका नहीं सूझ रहा था। काफी देर की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
दरअसल लोगों ने कार का दरवाजा तोड़ दिया और वह बाहर निकल पाया। इस दुर्घटना की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कई लोगों ने इस घोड़े के कार में फंसने के दृश्य देखे। घोड़े के पैर में चोट लग गई थी उसके पैरों में कार के कांच भी चुभ गए थे। लोगों ने घोड़े को बाहर निकालकर पशु चिकित्सालय पहुंचाया।