गांगुली का ऐतिहासिक फैसला, भारत-बांग्लादेश के बीच होगा डे-नाइट टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की जिसके बाद यह तय हो गया कि अब भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगी। भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश को नवंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें पहला टेस्ट 14 नवंबर से इंदौर में और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेलेंगी।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे गांगुली शुरू से ही डे-नाईट टेस्ट के पक्षधर रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के मामले में इसका समर्थन करते रहे हैं। गांगुली ने हाल ही में चयन समिति के साथ कप्तान विराट और रोहित शर्मा से भी मुलाकात की थी और कहा था कि विराट कोहली इसके समर्थन में हैं।
गांगुली ने कहा था कि मैं इसका शुरू से पक्षधर रहा हूं और विराट भी इससे सहमत हैं। मैं चाहता हूं कि लोग अपना काम खत्म कर आएं और मैच देखें।
बता दें कि काफी समय से बीसीसीआई से डे-नाईट टेस्ट कराने की मांग आईसीसी करता रहा लेकिन बीसीसीआई इसके पक्ष में नहीं रही थी।