राष्ट्रीय

गांधरबल में जॉब रैकेट का भंडाफोड , 3 गिरफ्तार

श्रीनगर: गांधरबल पुलिस ने मंगलवार को एक झूठे जॉब रैकेट का भंडफोड करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस स्टेशन सफापोरा में दो लड़कियों ने एक शिकायत दर्ज करार्ई थी कि रियाज अहमद भट्ट निवासी शोपियां और आमिर अहमद निवासी सफापोरा ने दोनों को नकली सर्टिफिकेट देकर सरकार नौकरी के नाम पर धोखा दिया है। शिकायत में आगे कहा गया है कि दोनों ने कई सरकारी आफिसों के नौकरी के कागजात दिए जोकि बाद में नकली निकले। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आमिद अहमद और रियाज अहमद ने राउफ मीर और आशिक अहमद के साथ मिलकर एक गैंग बनाया था जो लोगों को नौकरी के नाम पर ठगता था। इन्होंने दर्जन भर लोगों को ठगा है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button