दिल्ली
गांधी जयंती: देश दे रहा है बापू को श्रद्धांजलि


इस अवसर पर समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित हुई। मोदी और मुखर्जी दोनों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस समारोह में हिस्सा लेने वाले अन्य गणमान्य लोगों में फ्रांस और जापान के राजदूत भी शामिल थे। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी इस मौके पर इकट्ठे हुए।
मोदी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचे और समाधि पर गुलाब की पंखुडिय़ां अर्पित कर गांधी जी को नमन किया। मोदी ने ट्विटर पर लिखा पूज्य बापू को शत शत नमन। इसके साथ ही स्वच्छ भारत के गांधीवादी मिशन पर जोर देने के लिए हाथ में झाड़ू लिए बापू की तस्वीर भी साझा की। तस्वीर के साथ मोदी ने लिखा है महात्मा गांधी को सफाई बहुत पसंद थी। स्वच्छ भारत एवं पूज्य बापू के सपने को पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हैं। स्वच्छ भारत हमारी विकास यात्रा को बढ़ावा देगा और इससे गरीबों को लाभ होगा।