गांधीजी व शास्त्रीजी के जीवन-कार्यों से शिक्षा लेकर देश को नयी दिशा देने का संकल्प
एसएमएस में दीक्षांत समारोह के साथ धूमधाम से मनायी गांधी और शास्त्री जयंती
लखनऊ : मंगलवार 2 अक्टूबर 2017 को स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), लखनऊ के परिसर में डिप्लोमा इंजिनीयरिंग के दीक्षांत समारोह के साथ-साथ महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमेर अग्रवाल, निदेशक डा0 मनोज मेहरोत्रा वा महानिदेशक डॉ भरत राज सिंह आदि ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में गांधीजी व लालबहादुर शास्त्रीजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा किये गए कार्यों से शिक्षा लेने पर विशेष जोर देते हुए स्वच्छाता अभियान में बढ़-चढ़ भाग लेने व देश को नयी दिशा देने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही डिप्लोमा इंजिनीयरिंग के दीक्षांत समारोह का भी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इसके साथ ही, गोमती नगर के विराम खण्ड-5 जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष जीएन सिन्हा, सचिव आर० यस० मिश्र, समिति के पर्यावरण सलाहकार डॉ० भरत राज सिंह, मेजर टीबी श्रीवास्तव, यूसी त्रीपाठी तथा यसबीयल मल्होत्रा आदि ने भी गांधी जयंती वासंती पार्क में गांधी तथा शास्त्री जयंती मनायी। इस अवसर पर लोगों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता अभियान को लोगो में प्रचारित करेंगे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे।