इजरायली हमले में 23 और मौतें
गाजा । गाजा में इजरायल के हमले में बुधवार को 23 और फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और 23० लोग घायल हो गए। यहां दो सप्ताह से जारी इजरायली हवाई हमले में अब तक 65० फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गाजा में स्वास्थ्य मंत्री अशरफ अल-केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि 23 फिलीस्तीनी नागरिक हमले में मारे गए हैं जिनमें से 17 दक्षिण-पूर्वी शहर खान युनिस के खुजा निवासी थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय राहत टीम से उनकी मदद करने की अपील की है उनका कहना है कि एंबुलेंस अभी भी इलाके में पहुंचने में सक्षम नहीं है। इजरायल के लड़ाकू विमान ने मिसाइल और टैंक ने गोले दागे जबकि इजरायल की थल सेना और गाजा के हमास मूवमेंट के बीच गोलीबारी हुई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गाजा पप्ती में इजरायली अभियान की शुरुआत से अब तक मृतकों की संख्या 65० हो गई है और 4 3०० लोग घायल हो गए हैं जिनमें से अधिकांश आम नागरिक हैं। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि वे सिर्फ हमास के आतंकवादियों पर हमला कर रहे हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले अधिकांश आम फिलीस्तीनी हैं जिनमें बच्चे महिला एवं बुजुर्ग भी शामिल हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक आठ जुलाई से गाजा में शुरू हुए हमलों में अब तक 28 इजरायली जवानों और दो नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है।