फीचर्ड
गिर जंगल के इतिहास की सबसे दुर्लभ तस्वीर, एक साथ पानी पीते दिखे 10 शेर
अहमदाबाद: एशियाई शेरों के लिए दुनियाभर में चर्चित गुजरात के गिर के जंगल से एक अद्भुत और दुर्लभ तस्वीर सामने आई है। एक साथ पानी पीते दस शेरों का एक ऐसा नजारा सामने आया है जो यकीनन दुर्लभ है और पहले कभी नहीं देखा गया है। गुजरात वन विभाग के एक अधिकारी ने एक साथ इन सभी शेरों (लगभग 10) को एक कृत्रिम जलाशय पर पानी पीते कैमरे में कैद कर लिया है।