फीचर्डराष्ट्रीय

‘गीता’ के बदले पाकिस्तान को भारत देगा ‘रिटर्न गिफ्ट’

1_1445685921स्तक टाइम्स/एजेंसी-  नई दिल्ली:  नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से गीता को भारत भेजने के बदले रिटर्न गिफ्ट मिलेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल बाद गीता की स्वदेश वापसी के बाद भारत भी कराची के रमजान को वापस उसके देश भेजकर शांति का संदेश देगा. पाकिस्तान की इस मानवीय पहल का सम्मान करते हुए पीएमओ ने रमजान के मामले को दोबारा खोला दिया है और उसको पाकिस्तान भेजने पर विचार कर रहा है.

अपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने इस मामले को बंद कर दिया था. रमजान 2011 में चोरी छिपे भारत में प्रवेश कर गया था. बताया जाता है कि रमजान जब 10 साल का था तो उसके पिता ने एक बांग्लादेशी महिला से दूसरी शादी कर ली थी. उस महिला के उकसाने पर रमजान भारत पहुंच गया था.

गौरतलब है कि करीब 15 साल पहले गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गई मूक बधिर लडकी गीता सोमवार को अपने वतन लौट आई. उसका यहां जोरदार स्वागत किया गया, लेकिन वह उस परिवार को पहचानने में नाकाम रही, जिसे शुरू में उसने अपने परिवार के रुप में पहचाना था. वहीं, भारत ने उसकी घर वापसी की इजाजत देने के लिए ‘तहे दिल से’ पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया.

विदेश मंत्रालय और यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कराची से गीता के आने पर उसकी अगवानी की. गीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की, जिन्होंने उसकी स्वदेश वापसी में अहम भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा, ‘‘घर वापसी पर स्वागत है, गीता. तुम्हारा घर पहुंचना सचमुच में आश्चर्य है…पूरा भारत तुम्हारी देखरेख करेगा.’ उन्होंने उसके परिवार का पता लगाने के लिए हर कोशिश किए जाने का भरोसा दिलाया.

 

Related Articles

Back to top button