ज्ञान भंडार
गुजरात: 100 करोड़ का किया था घोटाला भू-माफिया को सरेआम लगवाई उठक-बैठक,


रणजितनगर रोड पर ईवा पार्क की करीब 100 करोड़ की जमीन को इस बिल्डर ने बोगस दस्तावेज बनाकर हड़प ली थी। सात महीने पहले इसकी शिकायत की गई थी। तब जाकर पुलिस को इस मामले के मुख्य सूत्रधार लोठिया गांव के जयेश मूलजीभाई राणपरिया हाथ लगा था। इसके बाद पुलिस ने सरेआम उसकी उठक-बैठक लगाई। शहर में उसका नंगे पांव जुलूस भी निकाला गया।