गुजरात की दीव नगर पालिका में बीजेपी को मिली मात
अहमदाबाद : हालाँकि गुजरात में जल्द ही विधान सभा चुनाव होने हैं. लेकिन उसके पहले ही भारतीय जनता पार्टी को दीव नगर पालिका के चुनाव में अपने ही घर में ही मात मिलने की खबर है.कुल 13 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. उसे केवल तीन सीटें ही मिली.जबकि कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज कर दस सीटें जीत ली. इस चुनाव के परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव पर कितना असर डालेंगे यह तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: दांत चमकाने के लिए किए गए ये उपाय नहीं है कारगर..तो जाने
उल्लेखनीय बात यह है कि यह चुनाव भाजपा के कीरट वाजा के नेतृत्व में लड़ा था. वो खुद चुनाव हार गए. कीरट को कांग्रेस उम्मीदवार ने 17 मतों से हराया. परिणाम आते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 13 में से 10 सीटें हासिल की है.
ये भी पढ़ें: आपकी ‘नाभि’ में छुपा है दमकती त्वचा का राज
बता दें कि कीरट के नेतृत्व में भाजपा फिर से 14 साल बाद इस नगर पालिका परिषद पर अपना कब्जा जमाना चाहती थी. स्मरण रहे कि भाजपा के कीरट ने वर्ष 2012 में बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपनी सीट से जीत हासिल की थी. जबकि दूसरी ओर इस चुनाव में वर्तमान नगर पालिका के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता हितेश सोलंकी ने भी जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के जीतेंद्र भारया को 598 मतों से हराया.दीव नगर पालिका पर गत दस सालों से कांग्रेस का ही कब्जा है. यहां शनिवार (1 जुलाई ) को 72.70 फीसदी मतदान हुआ था.