ज्ञान भंडार
गुजरात के राज्यमंत्री शंकर चौधरी की एमबीए डिग्री फर्जी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी, गुजरात: अहमदाबाद। गुजरात के शहरी आवास राज्यमंत्री शंकर चौधरी की एमबीए डिग्री फर्जी होने का आरोप लगा है। गुजरात हाईकोर्ट में लगी एक याचिका में आवेदक का कहना है कि शंकर चौधरी ने 2011 में 12वीं पास की। इसके एक साल बाद ही उन्होंने 2012 में एमबीए की डिग्री कैसे हासिल कर ली। चीफ जस्टिस के सामने मंगलवार को मामला सुनवाई के लिए आ सकता है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मुद्दे को राज्य सरकार के सामने भी उठाया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए वे हाईकोर्ट में याचिका लगाने विवश हुए। आवेदक उत्तर गुजरात के बनासकांठा का है। याचिका में कोर्ट का ध्यान इस ओर दिलाया गया है कि 12वीं पास करने के बाद यदि कोई एमबीए करना चाहता है तो उसे पहले स्नातक होना जरूरी है परन्तु शंकर चौधरी ने साल 2012 में खुद को एमबीए पास बताया है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि शंकर चौधरी ने जाली शैक्षणिक प्रमाण पत्र का उपयोग किया है, उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई होनी चाहिए।
जितेन्द्र सिंह जैसा विवाद:
आम आदमी पार्टी (आप) के कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह फर्जी डिग्री मामले में पद गंवा चुके हैं। उन्हें जेल भी जाना पड़ा। तोमर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। ऐसे में गुजरात में भी ऐसा ही विवाद पैदा हो सकता है।
आम आदमी पार्टी (आप) के कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह फर्जी डिग्री मामले में पद गंवा चुके हैं। उन्हें जेल भी जाना पड़ा। तोमर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। ऐसे में गुजरात में भी ऐसा ही विवाद पैदा हो सकता है।