गुजरात नहीं, यूपी है देश का सबसे बड़ा बाजार :अखिलेश
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा बाजार गुजरात नहीं यूपी है। सीएम ने कहा कि खबरों में दिखाया जाने वाला यूपी बिल्कुल सही नहीं है। यूपी में भगवानों ने जन्म लिया है और यूपी से ही देश का प्रधानमंत्री भी बनता है। सीएम ने कहा कि गेहूं और दूध की सबसे ज्यादा पैदावार यूपी में ही होती है। सबसे तेज मेट्रो का निर्माण भी लखनऊ में ही हो रहा है। वहीं, अखिलेश यादव पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए नजर आए। सीएम ने कहा कि गृहमंत्री के क्षेत्र में मेट्रो बन रही है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं। ये अच्छा नहीं लगता। ऐसे में जल्द ही वाराणसी में भी मेट्रो दौड़ाई जाएगी। सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी का कांसेप्ट बिना स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन के नहीं हो सकता। सीएम ने कहा कि यूपी में ही चीनी का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। पीएम कहते हैं कि मेक इन इंडिया हो तो फिर मेक इन यूपी क्यों न हो। यूपी में लोग एक दिन में दो करोड़ अंडे खा जाते हैं। इससे साफ समझा जा सकता है कि इस क्षेत्र में कितना बड़ा बिजनेस है। मुंबई में चल रहे इन्वेस्टर्स मीट में 50 उद्योगपतियों ने कुल 32,963 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। यूपी सरकार की ओर से इन पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी महेश गुप्ता, स्पेशल सेक्रेटरी कंचन वेरमा और यूपीएसआईडीसी के एमडी मनोज कुमार सिंह ने साइन किए। ऐसे में जिन कंपनियों के साथ करार हुआ है उनमें एलजी, एकोरिको, रिलायंस जिओ, गोदरेज एग्रोवेट, कनोडिया ग्रुप, आईटीसी, आईडिया सेलुलर, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर, सेरेस बायो सिस्टम्स, तोशिबा पॉवर, अमूल्य संचय और एआईपीएमए प्लास्टिक प्रमुख रूप से शामिल हैं।इन्वेस्टर्स मीट के दौरान मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि यूपी में किसी भी क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है।