गुजरात में बन रहे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। दुनिया की सबसे ऊंची वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा 25 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है, ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। अभी चीन के हेनान में बुद्ध की 153 मीटर ऊंची प्रतिमा सबसे ऊंची है। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
इसे बनाने में 2989 करोड़ रुपए की लागत आई है। ये प्रतिमा सरदार सरोवर बांध से एक किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में एक छोटे से द्वीप संधू बेत पर है। गुजरात सरकार के मुताबिक प्रतिमा का स्टील ढांचे का काम 20 सितंबर तक, कांसे का काम 10 अक्टूबर और फिनिशिंग 25 अक्टूबर तक हो जाएगी।
रोजाना 15 हजार के आने का अनुमान
3700 मजदूर और 250 इंजीनियर और काम कर रहे हैं। इसे देखने रोज 15 हजार लोगों के आने का अनुमान है। प्रोजेक्ट के शुरू होने पर हर साल 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। चार साल में यह काम पूरा हुआ।