राज्यराष्ट्रीय

गुजरात में जब्त हुई 1500 किलोग्राम की हेरोईन

पोरबंदर। भारत में ईरान से आ रहे विदेशी पोत हेनरी जिसका एक अन्य नाम प्रिंस 2 है। के माध्यम से बड़े पैमाने पर हेरोईन लाई जा रही थी। यह हेरोईन गुजरात के रास्ते लाई जा रही थी। जिसे कोस्ट गार्ड ने पकड़ लिया। जब पोत पोरबंदर पर पहुंचा तो यहाॅं के पनामा नेशनल पोत पर तटरक्षक बल ने पोत की जाॅंच की और पोत पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

गुजरात में जब्त हुई 1500 किलोग्राम की हेरोईनजाॅंच कार्रवाई में तटरक्षक बल को करीब 1500 किलो हेरोईन मिली। जहाज के कमांडर ने भी नशे की तस्करी की बात स्वीकार कर ली। बताया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में इस हेरोईन की कीमत करीब 3 हजार करोड़ रूपए है। अब जाॅंच अधिकारी पकड़े गए पोत में सवार लोगों से पूछताछ करने में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button