अन्तर्राष्ट्रीय

गुजरात सरकार का प्रतिनिधि मंडल दुबई के दौरे पर

dubaiदुबई। गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल की अगुवाई में राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल दुबई के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल दुबई की विश्वस्तरीय ढांचागत सुविधाओं के साथ एक सफल वित्तीय शहर बनने में अपनाये गये तौर तरीकों का अध्ययन करेगा। गुजरात के शीर्ष अधिकारी और गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय टेक-सिटी (जीआईएफटी) के प्रबंधन मंडल सदस्य भी पटेल के साथ दुबई के दौरे पर गये हैं। यह प्रतिनिधि मंडल 8 से 10 अगस्त तक दुबई की यात्रा पर रहेगा। प्रतिनिधि मंडल की दुबई के मेट्रो प्रशासन, दुबई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केन्द्र (डीआईएफसी) दुबई मल्टी कमोडिटी सेंटर (डीएमसीसी) और अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम है। प्रतिनिधि मंडल गुजरात में जीआईएफटी सिटी और राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के लिए निवेश आकर्षित करने का भी प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि जीआईएफटी सिटी अहमदाबाद से 12 किमी दूर स्थित है। देश की व्यापक वित्तीय सेवाओं के लिए समर्पित एवं वैश्विक कपंनियों के लिए ढांचागत सुविधायें वाला यह शहर देश में अपनी तरह का पहला शहर है। इसमे बहुविशेषता वाले विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) सुविधाएं एवं अत्याधुनिक आवासीय परियोजनाएं एवं वित्तीय केन्द्र स्थपित होंगे। भारत के महावाणिज्यदूत द्वारा यहां जारी एक वक्तव्य के अनुसार लगातार एक दशक तक 10 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाले गुजरात राज्य ने अपने आप को भारत के आर्थिक वृद्धि इंजन के तौर पर स्थापित किया है। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गुजरात का हिस्सा 7 प्रतिशत से अधिक है। विविध क्षेत्रों में विनिर्माण क्षेत्र में गुजरात की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत और देश के प्राथमिक क्षेत्र के उत्पादन में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Related Articles

Back to top button