गुड़गांव: एसीपी ऑफिस के बाहर चली गोलियां, दो छात्र घायल
साइबर सिटी गुड़गांव में अपराध का ग्राफ प्रतिदिन बढता जा रहा है लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम नज़र आ रही है. हालात इस कदर बेकाबू हो चुके है कि अब छात्र भी अवैध हथियार रखने लगने है.
मामला गुड़गांव के पॉश इलाके पालम विहार का है जंहा शुक्रवार रात एसीपी ऑफिस के बाहर छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े ने इस कदर रूप ले लिया कि दूसरे गुट के छात्रों ने फायरिंग कर दी जिसमे BBA 2nd Year के छात्र विकास यादव औऱ ग्यारहवीं कक्षा के छात्र रोहित को गोली लगी है. गोली लगने से घायल दोनों छात्र मौसेरे भाई है.
इस हमले में घायल BBA 2nd Year के छात्र विकास की माने तो उसके मौसेरे भाई रोहित के पास बिजवासन दिल्ली के रहने वाले कार्तिक राणा का फोन आ रहा था कि वो उससे मिलने आ जाए. विकास और रोहित दोनों मोटरसाइकल लेकर पालम विहार में गीता प्रोपर्टीज के बाहर पहुंचे ही थे कि वहां कार्तिक अपने 6-7 अन्य साथियों के साथ मौजूद था.
आपस में हुई कहासुनी के बाद कार्तिक राणा ग्रुप के सदस्यों में से किसी एक ने पिस्टल निकालकर रोहित और विकास पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे विकास को तो गोली छूकर निकल गई लेकिन रोहित के गले में जा लगी. गोली मारने के बाद कार्तिक राणा अपने साथियों के साथ क्रिकेट स्टम्प से मोटरलसाइकल में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए.
गोली लगने के बाद दोनों घायल युवकों ने अपने परिजनों को गोली लगने की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजन तुरंत ही दोनों को नजदीक के निजी अस्पताल कोलम्बिया एशिया में ले गए.
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आऱोपियों की तालाश शुरू कर दी हैं औऱ पुलिस की माने तो आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.